प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान कार्ड की समीक्षा बैठक सम्पन्न - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान कार्ड की समीक्षा बैठक सम्पन्न

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज जिलाधिकारी ने पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान कार्ड) की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लम्बित प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के सत्यापन कार्य को शीघ्रता से कराये जाने के लिए कहा है। बैठक में लम्बित भुगतानों एवं उनकी क्वैरीज, डिइम्पैनल्ड अस्पतालों को इम्पैनल्ड करने हेतु आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गयी। जिलाधिकरी ने आयुष्मान भारत के लाभार्थिंयों के इलाज एवं उनके देय भुगतानों को तुरंत दिलाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. आशु पाण्डे, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के नोडल डा0 राजेश सिंह, डीआईयू यूनिट आयुष्मान भारत सहित जिले के सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों के संचालकों एवं स्टेट से आईआईएसए से आये प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment