रोड रोलर पर बैठे युवक की उसी से दबकर मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

रोड रोलर पर बैठे युवक की उसी से दबकर मौत

#DRS NEWS 24LIVE
जौनपुर। रिपोर्ट महेन्द्र प्रताप सिंह :जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के गोरियापुर गांव के मई मोड़ के पास रोलर पर बैठे युवक के सड़क पर गिर जाने से उसी रोलर से दबकर मौत हो गइ। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
           थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव निवासी जितेन्द्र गौतम व प्रमोद गौतम दोनों पीडब्ल्यूडी विभाग का रोलर चलाने का कार्य करतें थे। शाम को सड़क निर्माण कार्य से लौटते समय घटनास्थल के समीप सरकारी शराब की दुकान के समीप रोलर लेकर रुके थे। रोलर जितेन्द्र चला रहा था, जबकि बगल बैटरी के बोनट पर प्रमोद बैठा था। अचानक प्रमोद असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया जिससे चल रहे रोलर से दब गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मृतक के घर पहुँचे पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी ली।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment