अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए सरोजेश सिंह - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए सरोजेश सिंह

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:जिला सहकारी बैंक लि0. गाजीपुर की प्रबंधक कमेटी के सभापति उपसभापति तथा अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का आज दिनांक 23.06. 2023 को निर्वाचन हुआ। सभापति पद हेत सरोजेश सिंह तथा उपाध्यक्ष पद पर अच्छेलाल गुप्ता उपसभापति हेतु  14 बैंक संचालकों द्वारा निर्विरोध निर्वाचित किया गया। संजय यादव डिप्टी कलेक्टर निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर भानु प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा उपेन्द्र सिंह  वीरेन्द्र सिंह सभापति पूर्व विधायक डी0सी0एफ0  सच्चिदानन्द सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता सहायक आयुक्त एवं सहायक प्रबंधक अंसल कुमार एवं सचिव मुख्यकार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लि0. गाजीपुर कैलाशचन्द उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विभिन्न संस्थाओं से उपस्थित प्रतिनिधियों एवं निर्वाचित अध्यक्षों द्वारा निर्वाचित प्रबंध समिति के संचालकों के साथ-साथ सभापति एवं उपसभापति का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। दिनांक 23.06.2023 को बैंक से प्रेषित सीमा सिंह वीरेन्द्र सिंह एवं सत्यप्रकाश को उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक में प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित कर भेजा गया। सच्चिदानन्द सिंह को पी0सी0एफ0 हेतु मन्नु राजभर को यू0पी0एस0एस0 सुधा राय को पी0सी0यू0 कृष्णानन्द राय को एस0डब्लू0सी0 रामबहादुर को लैक्फेड एवं विनोद राय को गन्ना समिति देवकली के लिए निर्विरोध प्रतिनिधि निर्वाचित कर भेजा गया।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment