जौनपुर:रिपोर्ट डॉ संजय गौतम: महराजगंज थाना क्षेत्र के हरिश्चंद्र द्रिवेदी पुत्र स्व राजपति द्रिवेदी जबरन अपने आवास के पास स्थिति सरकारी ग्राम समाज तालाब जिसका रकबा नंबर 139 को अवैध तरीके से ट्रैक्टर से मिट्टी गिरवाकर तालाब व निजी चक की जमीन को कब्जा करने का मामला सामने आया।
मिली जानकारी अनुसार चारो ग्राम सभा निवासी प्रदीप कुमार मिश्रा पुत्र राजनारायण मिश्रा ने कुछ दिन पूर्व उपजिलाधिकारी को लिखित पत्र देकर आरोप लगाया की गांव के ही भूमाफिया किस्म के हरिश्चचंद्र द्रिवेदी पुत्र स्वर्गीय राजपति द्रिवेदी द्वारा जबरन प्रदीप कुमार मिश्रा के चक नंबर 142 तथा ग्राम समाज तालाब नंबर 139 को अपनी दबंग तरीके से मिट्टी गिरवाकर तालाब व चक को पाटना चाहते है । अथवा उसमे बचे अवशेष जमीन को भी कब्जा करना चाहते है । जब ये भूमाफिया लोगो ने यह कार्य करना शुरू किया तो पास के स्थिति चक के हिस्से दार राजनरायण, जयनारायण , व विजयनारायण पुत्र गण स्वर्गीय रामचन्दर ने रोकना चाहा तब तक ये विपक्षी गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दिए । जहा की मौके पर बुलवाए गए ग्राम प्रधान पति स्वामीनाथ सरोज ने डायल 112 को बुलवाया । और मामले को सुलझावाने कोशिश की ।
मौके पर पहुंची पुलिस से दोनो पक्षों को समझा बुझाकर मौके पर शांति कायम करने की बात कही । और विधिक कार्यवाही करते हुए मामले की जांच में जुटी ।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
मौके पर पहुंची पुलिस से दोनो पक्षों को समझा बुझाकर मौके पर शांति कायम करने की बात कही । और विधिक कार्यवाही करते हुए मामले की जांच में जुटी ।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment