हमीरपुर:रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:एक युवक ने सूने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के स्टेटस को देख कर माना यह जा रहा है कि उसने प्रेम प्रसंग की वजह से आत्महत्या की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच पड़ताल और पूछताछ शुरू कर दी है।युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का यह मामला सदर कोतवाली इलाके में खालेपुरा इलाके का है। यहां बीती रात 23 वर्षीय युवक ने सूना घर पर आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दीपक के साथियों ने बताया कि उसने सोशल साइट्स पर सैड सॉन्ग स्टेटस लगाए थे। जिसे देखकर प्रतीत हो रहा है कि उसने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है।दीपक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। जिसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुंचे सदर कोतवाली प्रभारी दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक पिता के साथ मजदूरी करता था। उसके मोबाइल स्टेटस को देख कर प्रेम प्रसंग की वजह से आत्मघाती कदम उठाना माना जा रहा है। फिलहाल पूछताछ करते हुए मामले की जांच की जा रही है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment