प्रयागराज। रिपोर्ट अखिलेश यादव:संगम नगरी के शहर में काम करने वाले एक टीवी चैनल पत्रकार को उसके गांव के कुछ दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते पीट पीट कर किया अधमरा। घटना के बाद सभी मौके से भाग निकले। घायल पत्रकार को घर वालों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक असरावल के रहने वाले मोहम्मद सउद पुत्र इलियास एक टीवी चैनल में काम करते हैं। उनके भाई अली रजा ने बताया कि शनिवार को साउद और बड़े भाई सरफराज खेत में जुताई कर रहे थे। तभी गांव के कुछ दबंगों ने एक पुराने मामले में गवाही बदलने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। दोनों भाइयों को बुरी तरह से पीट पीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद सभी भाग निकले। जिसके बाद घायल सउद को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घरवालो ने हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।बड़े भाई अली रजा ने बताया कि जमीन के ही मामले में एक पुरानी केस में 3 जुलाई को गवाही होनी थी। जिसके बाद उसको गवाही को लेकर कई बार डराया और धमकाया गया था। गवाही पलटने के लिए धमकी भी दी गई थी। जिस मामले में कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज है
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment