अज्ञात ट्रक ने हाथी को टक्कर मारी महावत और हाथी हुए घायल
आजमगढ़ निजामाबाद गंभीरपुर स्थित बाबा की कुटिया के समीप अज्ञात ट्रक ने आगे जा रही हाथी को टक्कर मारी जिसमे महावत और हाथी हुए घायल क्षेत्र के अंतर्गत थाना गंभीरपुर बाजार में विवाह के अवसर पर हाथी को सम्मिलित होना था। सुबह के समय हाथी को पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी। जिसमें हाथी घायल हो गिर पड़ी तथा हाथी चालक महावत। सरदार पुत्र मोनू ,नासिर पुत्र गफूर को गिरने से गंभीर चोट आई । तुरंत जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी गंभीरपुर मुरारी मिश्रा। अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायलों को हॉस्पिटल भेजे और वन विभाग को सूचित किए।
आजमगढ़ निजामाबाद गंभीरपुर स्थित बाबा की कुटिया के समीप अज्ञात ट्रक ने आगे जा रही हाथी को टक्कर मारी जिसमे महावत और हाथी हुए घायल क्षेत्र के अंतर्गत थाना गंभीरपुर बाजार में विवाह के अवसर पर हाथी को सम्मिलित होना था। सुबह के समय हाथी को पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी। जिसमें हाथी घायल हो गिर पड़ी तथा हाथी चालक महावत। सरदार पुत्र मोनू ,नासिर पुत्र गफूर को गिरने से गंभीर चोट आई । तुरंत जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी गंभीरपुर मुरारी मिश्रा। अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायलों को हॉस्पिटल भेजे और वन विभाग को सूचित किए।
No comments:
Post a Comment