स्नान के दौरान यमुना नदी में डूबने से किशोर की मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

स्नान के दौरान यमुना नदी में डूबने से किशोर की मौत

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:यमुना नगर के लालापुर थाना क्षेत्र के सेमरी तरहर गांव में बृहस्पतिवार को यमुना नदी में नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई घटना से परिवार में कोहराम मच गया ग्रामीणों ने घंटों खोजबीन के बाद किशोर को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी लाला का पुरवा शंकरगढ़ निवासी छोटू तिवारी 15 वर्ष पुत्र अरविंद तिवारी बृहस्पतिवार को स्नान करने के लिए सेमरी तरहआर गांव में गया था नहाते समय व गहरे पानी में चला गया साथ में स्नान कर रहे लोगों के शोर मचाने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई कई घंटे तक खोजबीन के बाद उसका शव गहरे पानी से निकाला गया तब तक उस छोटू की मौत हो गई थी गांव के त्रिवेणी प्रसाद तिवारी की पुत्री का शादी 6 जून को थी उसी में हिस्सा लेने के लिए वह अपनी दादी के साथ आया था घटना से परिवार में कोहराम मच गया ग्रामीणों की मानें तो मृतक किशोर इकलौता पुत्र था उसकी एक बड़ी बहन है उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment