अयोध्या।:रिपोर्ट शुभम् यादव:खबर पर कमेंट करने पर पत्रकार को मिल रही धमकी ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल पत्रकार उमा शंकर तिवारी द्वारा ट्विटर पर कमेंट किया गया था की त्वरित कार्रवाई हो जिस पर दबंग व्यक्त फोन पर दे रहा धमकी लोगों को उकसा कर पैसे की डिमांड करने से व उमाशंकर तिवारी की छवि को धूमिल करने का कर रहा प्रयास, अयोध्या जनपद के थाना खंडासा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अटेशर का रहने वाला है राम शुफल पांडे कृपया मामले को प्रशासन ले संज्ञान। फिलहाल इस संबंध में आरोपित पत्रकार उमाशंकर तिवारी के अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन के शीर्ष नेतृत्व से संपर्क जारी है विदित हो कि उमाशंकर तिवारी पत्रकार होने के साथ-साथ अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन के संस्थापक समिति के सचिव, वहीं संगठन के संस्थापक/प्रमुख का कहना है कि अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन पत्रकार उमाशंकर तिवारी के साथ है, और अब जिसने उमाशंकर तिवारी पर ये घटिया आरोप लगाया है सर्वप्रथम जांच उसकी होगी क्योंकि आरोप लगवाने वाले का एक जनसेवा केंद्र चल रहा है जिसका पंजीयन स्थान ग्रामसभा गणौली है और संचालन अटेसर में हो रहा है यही नहीं उमाशंकर तिवारी पर आरोप लगवाने वाले का भाई सत्य का सिंहनाद साप्ताहिक अखबार में पत्रकार था जो एक जनवरी 2023 से पत्रकार नहीं है फिर भी वह पुराने परिचय पत्र के आधार पर थाने चौकी व तहसील में दलाली करता है, खुद अवैध कार्य करेंगे और बदनाम एक पत्रकार को करेंगे। अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन के शीर्ष नेतृत्व मामले को संगठन से जोड़कर अपनी प्रतिक्रियाएं तेज कर दिया है तो जाहिर सी बात कुछ तो अब होगा ही।
#DRS NEWS 24Live
No comments:
Post a Comment