जौनपुर थाना सरपतहां, क्षेत्र के ग्रामसभा सवायन में, दो पक्षों की लाठी डंडे से मारपीट में, राम अजोर दीक्षित, पवन दीक्षित,विपक्षी रामदास राजभर पत्नी फिरता देवी45 वर्षीय महिला पूर्ण रूप से घायल अवस्था में,नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सुईथाकला, से, शाहगंज रिफर किया गया , महिला की हालत गंभीर होने के कारण जिला जौनपुर भेज दिया गया, जौनपुर से लखनऊ, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में लगभग 1 सप्ताह उपचार होने के बावजूद भी 45 वर्षीय महिला फिरता देवी अपनी दम तोड़ दी, परिजनों में कोहराम सा छा गया,
शासन प्रशासन द्वारा मृतक शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया,शव वापस आने के बाद , परिजनों का कहना है की दोषी को अरेस्ट किया जाए, फिर मृतक शरीर को दाह संस्कार किया जाएगा,शासन-प्रशासन के द्वारा समझाने बुझाने पर भी परिजनों का मानना और कहना है कि, आरोपी को गिरफ्तार किया जाए फिर मृतक शरीर को दाह संस्कार किया जाए,खबर लिखे जाने तक मृतक शरीर को घर पर ही परिजनों द्वारा रखा गया शासन प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे,,
रिपोर्ट, डीआरयस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment