ट्रक के धक्के से गिरा बाइक सवार युवक की मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

ट्रक के धक्के से गिरा बाइक सवार युवक की मौत

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर :रिपोर्ट अरुण यादव:खुटहन थाना अंतर्गत शाहगंज मार्ग पर शेरापट्टी गांव के पास गुरुवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बड़सरा गांव का 28 वर्षीय रोहित गौतम पुत्र राम तवक्कल अपनी बड़ी बहन की विदाई कराने बाइक से सरपतहां थाना क्षेत्र के घुघुरी सुल्तानपुर गांव जा रहा था। उक्त स्थान पर पीछे
से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। बाइक सहित असंतुलित होकर रोहित गौतम सड़क पर गिर गया। ट्रक का पहिया उसका सिर कुलचते हुए निकल गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। राम तवक्कल के इकलौते पुत्र रोहित की मौत से परिवार पर वज्रपात सा हो गया। एक वर्षीय पुत्री को गोंद में लिए उसकी पत्नी ऊषा देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही है। वहीं माता फूलादेई, पिता व अन्य स्वजन की भी आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मृत रोहित मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। वह घर का एकमात्र कमासुत था।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment