आजमगढ::रिपोर्ट -नीरज:परसहा निजामाबाद बीती रात परसहा में हत्या की वारदात की खबर मिलते ही थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह फरिहा चौकी इंचार्ज सुल्तान सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे ।और अपने उच्च अधिकारी को सूचना दी ।सूचना प्राप्त होते ही एसपी आजमगढ़, अनुराग आर्य पूरी जांच टीम और भारी फोर्स के साथ मौके पर तत्काल पहुंचे। और तत्काल जांच को प्रारंभ किए। एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य ने बताया कि सोमवार की सुबह 7:00 बजे निजामाबाद पुलिस को सूचना मिली की ग्राम परसहा के पास विश्वनाथ सोनकर पुत्र सूभग्गा सोनकर 75 वर्ष, शनिचरी पत्नी विश्वनाथ सोनकर जो कि। कटघर थाना सिधारी के स्थाई निवासी थे। दोनों यहां परसहा रेल पटरी के किनारे टीन सेट बनाकर रहते थे और खेती बाड़ी का काम करते थे। उनके सर पर वार करके मार दिया गया। जांच टीम मौके पर आ गई सारे पहलुओं को पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से बात करने से संपत्ति संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु प्रकाश में आया। जिस को ध्यान में रखते हुए जांच किया जा रहा है। घर के अंदर किसी प्रकार की हलचल नहीं है। बाकी पहलुओं पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। किन-किन लोगों द्वारा घटना की जा सकती है। बहुत जल्द ही सभी पहलुओं की जांच करते हुए घटना का अनावरण किया जाएगा। और जो भी घटना में शामिल है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मृतक के लड़के राम लखन सोनकर ने बताया कि हम तीन भाई हैं। और हमारे माता-पिता परसहा गांव में 2008 से जमीन लेकर रेलवे लाइन के किनारे टीन सेट डाल कर रहते थे। लड़का राम लखन सोनकर ने बताया कि। माता-पिता यहा खेती का काम करते थे। जिनकी पिछली रात हाथ पैर काट कर हत्या कर ।सारे आभूषण चुरा ले गए।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment