करंट की चपेट में आने से महिला की मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

#DRS NEWS 24Live
करंट की चपेट में आने से महिला की मौत
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र खजुरहट गांव निवासिनी एक महिला पंखें में उतरे करट की चपेट में आने से मौत का कारण बन गयी।
           बताते है कि उक्त गांव की 28 वर्षीया प्रमिला देवीपत्नी सुभास बीती रात्रि मडहे में सो रही थी अचानक नींद में उठने पर पास में रखे टेबल फैन में बरसात होने से पंखे में करेंट उतरा हुआ था जो उसके उसके ऊपर गिर गया, मौके पर ही उसकी मौत होगई।
      मृतका को दो लड़का एक लड़की हैं। पति मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपना गुजारा करता हैं बच्चों का रोरोकर बुरा हाल है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त हैं। सूचना पाते ही मृतका का भाई व पास पड़ोस के लोग इकठ्ठा होगये। शव को प्रधान की मौजूदगी में पंचनामा कर शव का दाह संस्कार कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment