सब्जी बिक्रेता को दबंगों ने रास्ते में रोक कर किया पिटाई - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सब्जी बिक्रेता को दबंगों ने रास्ते में रोक कर किया पिटाई

#DRS NEWS 24Live
  

कौशाम्बी  चरवा थाना क्षेत्र के चंदई तारा गांव का राजेंद्र कुमार पासी पुत्र सूरज पाल पासी अपने चचेरे भाई के साथ काजू बाजार हरी सब्जी बेचने गया था ! शाम करीब सात बजे सब्जी बेच कर दोनो अपने घर लौट रहे थे ! जैसे ही काजू गैस एजेंसी के पास पहुंचे ही थे! काजू गांव का श्याम करवरिया पुत्र राकेश करवरिया रोड़ पर खड़ा हो कर फोन से बात कर रहा था! पीड़ित का चचेरा भाई राहुल अपनी साइकिल रोड़ की पटरी की तरफ से निकाला तो विपक्षी ने गाली गलौज करने लगा पीड़ित ने गाली का विरोध किया तो विपक्षी ने अपने छोटे भाई आदित्य करवरिया उर्फ छोटू को फोन कर के मौके पर बुलाया दोनों एक जुट होकर दलित को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी से बुरी तरह मारे पीटे! पीड़ित को गम्भीर चोटे आई है! पीड़ित ने दो लोगों के विरुद्ध नाम जद्द तहरीर स्थानीय थाना चरवा में दिया! चरवा पुलिस जांच में जुटी

No comments:

Post a Comment