हमीरपुर:रिपोर्ट- फ़रीद ख़ान:राठ कस्बे में आज नवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नगर के रामलीला मैदान में विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर योग प्रशिक्षकों ने सैकड़ों लोगों को योगाभ्यास कराया। वहीं इस दौरान आयोजित योग शिविर में क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी व जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने प्रतिभाग करते हुए योगाभ्यास किया।इसके साथ ही नगर के विभिन्न स्थानों में प्रशासनिक अधिकारियों सहित अनेक लोगों ने योग के माध्यम से निरोग रहने की जानकारी ली। आज प्रशासन की ओर से नगर के रामलीला मैदान, कबीर चौरा आश्रम व स्वर्णकार धर्मशाला सहित आधा दर्जन स्थानों में योग शिक्षक शिव प्रकाश दाऊ, सुरेश सोनी, देवेंद्र योगी, मूलचंद्र सैनी ने अपने-अपने मंचों से लोगों को अनलोम विलोम, कपालभाति, मयूरासन, सिंघासन सहित अनेकों आसनों से योग कराया।योग प्रशिक्षक शिव प्रकाश गुप्ता दाऊ ने बताया कि नियमित योग करने से लोग निरोगी काया को तो पाते ही हैं इसके साथ ही सकारात्मक ऊर्जा के साथ बलिष्ठ शरीर भी प्राप्त करते हैं। जिससे आलस्य भागता है और कार्य क्षमता बढ़ती है। योग शिविर में योगाभ्यास कर रहीं क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी व जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने भी निरोगी काया के लिए योग के महत्व के बारे में अवगत कराते हुए लोगों से नियमित रूप से प्रतिदिन योग करने की अपील की।इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, मंडल के जिलाध्यक्ष बृजेश गुप्ता, ज्योति गुप्ता, संगीता गुप्ता, आरती उपाध्याय, परमानंद सोनी, मूलचंद सैनी, शिवराम सोनी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment