प्रयागराज:रिपोर्ट अखिलेश यादव: जसरा lबारा विधान सभा क्षेत्र के नवीन मंडी जसरा में रविवार को अपना दल कमेरावादी के प्रदेश अध्यक्ष सी0 एल0 पटेल के नेतृत्व में समीक्षा बैठक संपन्न हुई । जिसमें मुख्य रूप से प्रयागराज संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एडवोकेट दिलीप पटेल कार्यकारिणी सदस्य तथा प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंच राय अखिलेश सिंह और प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र पटेल उपस्थित होकर 2024 की तैयारियों के लिए प्रयागराज संसदीय क्षेत्र के बारा मेजा करछना शहर दक्षिणी कोरांव विधान सभा क्षेत्र के विधान सभा अध्यक्ष सहित बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की समीक्षा लेते हुए सम्बोधित किया। जबकि प्रदेश अध्यक्ष श्री पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष और सभी विधान सभा अध्यक्ष तथा ब्लाक अध्यक्ष सहित बूथ स्तर तक गठन कर हमें दीजिये अगर कोई पदाधिकारी लापरवाही करता है तो उसके स्थान पर दुसरे पदाधिकारी को पदासीन किया जाय जिससे दल का कार्य आगे बढ़े और अब लापरवाही बरतने वालो की खैर नहीं है। जबकि दल का कारवां बढ़ाने के लिए हमें पूरी ताकत झोंक देना है । जिससे 2024 में लोकसभा के चुनाव में प्रयागराज संसदीय सीट जीतकर हमें अपने प्रतिनिधि को संसद पहुचाना है। जिला अध्यक्ष जमुनपार एडवोकेट रमेशचन्द्र पटेल ने समीक्षा बैठक में आये हुए सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। संचालन विधान सभा अध्यक्ष बारा देवचन्द्र पटेल ने किया । अभय पटेल शिवबहादुर पटेल ब्रजलाल भारतीय राजकमल पटेल सुशील पटेल मानसिंह श्रीकांत पटेल बिमलेश पटेल डॉ रामसागर नन्दलाल पटेल प्रेमचंद पटेल राधेश्याम ओम पटेल सुशीला देवी अर्चना राजकुमारी गौड़ रानी पाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment