शौर्य दिवस की सफलता के लिए लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने का किया आह्वान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

शौर्य दिवस की सफलता के लिए लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने का किया आह्वान

#DRS NEWS 24Live
  


गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर गाजीपुर के आई टी आई मैदान मे 10 जून को होने वाले महाराजा सुहेल देव शौर्य दिवस समारोह की सफलता के लिए जंगीपुर विधानसभा के नियांव  वाजिदपुर  हृदयपुर सरायबंदी  रूहीपुर बोगना  बिरनो पड़ाव चुरावनपुर अबिसहन तथा चौबेपुर तरछा में जन चौपाल लगाकर लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव ने भारतीय संस्कृति के सम्मान  स्वाभिमान के लिए पुरी तरह से समर्पित होकर संघर्ष करते हुए मूगलो को परास्त किया । मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार समृद्ध हो रहा है। भारत और भारतीयों का सम्मान पुरे विश्व में बढ़ रहा है।
इस अवसर पर राजेश भारद्वाज लालसा राजभर  अनिल राजभर मयंक जायसवाल  गुड्डू राजभर प्रदीप राजभर मनोज कुशवाहा चंद्रभान राजभर  श्रवण कुमार राकेश राजभर आदि मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment