पैदल सीएम से मिलने जा रहे ग्रामीणों को प्रशासन ने रोका - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पैदल सीएम से मिलने जा रहे ग्रामीणों को प्रशासन ने रोका

#DRS NEWS 24Live
हमीरपुर :रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:मुख्यालय से बीते दिन महिलाओं और पुरुषों का एक जत्था मासूम बच्चों के साथ मुख्यमंत्री से शिकायत करने लखनऊ के लिए पैदल निकला है। जिसे प्रशासन ने बीच रास्ते में रोक लिया और मान मनौव्वल कर के वापस हमीरपुर ले आया है। इस आश्वासन के साथ की उनकी जो मांगें हैं उनको माना जाएगा और प्रधान और सचिव की जांच कराई जाएगी।तपती धूप और लू के थपेड़ों के बीच मासूम बच्चों के साथ लखनऊ के लिए पैदल निकले यह लोग हमीरपुर जिले में भटपुरा डांडा के रहने वाले हैं। यह लोग बीते छह महीनों के दौरान प्रधानमंत्री आवास की मांग और प्रधान सहित सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर कई बार कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ चुके हैं। लेकिन कई कई दिनों तक धरने में बैठने के बाद भी अधिकारियों ने जांच के नाम पर सिर्फ इन्हें आश्वासन ही दिया था।इन लोगों ने मुख्यमंत्री के सामने पेश होकर अधिकारीयों की शिकायत करने और अपने लिए प्रधानमंत्री आवास मांगने का मन बनाया। बीते दिन दोपहर में यह लोग लखनऊ के लिए निकले थे। जिसकी जानकारी मिलने पर प्रशासन ने इन्हें कानपुर में रोक लिया और मान मनौव्वल कर के इन्हें वापस हमीरपुर ले आया है। प्रधानमंत्री आवास की मांग के लिए लगातार लड़ाई लड़ रहे इन लोगों ने हमीरपुर पहुंचकर एक बार फिर अपनी मांगें दोहराई है।गुलाब सिंह, उपासना, राम करण और रामवती ने कहा की हम सभी लोग प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र हैं, लेकिन प्रधान और सचिव को देने के लिए उनके पास रिश्वत नहीं है इसलिए हमें आवास न मिलकर अपात्रों को आवास दे दिया गया है। प्रधान और सचिव ने विकास कार्यों सहित मनरेगा में भी बड़ा भ्रष्टाचार किया है। इन सब मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में कई बार धरना प्रदर्शन किया, लेकिन अधिकारियों ने जांच के नाम पर हर बार कोरा आश्वासन दिया है। इसी बात की शिकायत करने के लिए हम लोग मुख्यमंत्री से मिलने के लिए निकले थे, लेकिन प्रशासन ने कानपुर में हमें रोक लिया और अब एक बार फिर मांगें माने जाने का आश्वासन दिया गया है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment