जौनपुर:रिपोर्ट रामू गौतम:बदलापुर के पूर्व प्रधान बाबूराम यादव का निधन पर आज श्रद्धांजलि का कार्यक्रम किया गया, देवरामपुर के स्थाई निवासी थे जो चार पंचवर्षीय प्रधान थे और उनकी मृत्यु 14-06-23 को हो गई लगभग 80 वर्ष की उम्र थी बहुत ही ईमानदार अच्छे प्रधान थे उनका आज श्रद्धांजलि कार्यक्रम था उनका सभी परिवार शोकाकुल में डूबा हुआ है परिवार के सभी सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव महेंद्र प्रताप यादव राय साहब यादव कुंवर साहब यादव लाल सुशील यादव उर्फ़ भिखारी सुनील यादव सुशील यादव रजनीश यादव तथा मुख्य अतिथि अरूण कुमार यादव बुढ़नेपुर रामसूरत यादव मेजर सिद्दीकपुर डा गुलाब चंद यादव जौनपुर,डा जितेन्द्र यादव जिला पंचायत सदस्य कुकुट़ीपुर लालप्रताप यादव पूर्व प्रमुख मडि़याहूं महेंद्र प्रसाद यादव सपा नेता बबुरा राममनोरथ यादव उर्फ गाकर जिला पंचायत सदस्य बद्रीनारायण यादव पूर्व प्रधानाचार्य शंभूगंज पृथ्वीराज विश्वकर्मा सहायक लिपिक बलुआ विनोद यादव पूर्व प्रधान बिटुआ कला डॉ सी एल गुप्ता डॉ शिव सहाय विश्वकर्मा घनश्यामपुर जितेंद्र प्रताप राजनाथ यादव उमेश कुमार यादव प्रधान मेहंदी जौनपुर आदि सभी लोग श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment