सख्त निर्देश बकरीद में कुर्बानी के बाद गंदगी मल के निपटारे की हो सही व्यवस्था - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सख्त निर्देश बकरीद में कुर्बानी के बाद गंदगी मल के निपटारे की हो सही व्यवस्था

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़ :रिपोर्ट नीरज पंडित:बकरीद की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए बकरीद कि त्योहार में कुर्बानी के बाद निकली गंदगी मल के निपटारे की सही व्यवस्था करने के लिऐ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने नगर निकायों को निर्देश दिए। और कहा कि हर हाल में क्षेत्र में साफ सफाई की  व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। डीएम विशाल भारद्वाज ने पीस कमेटी की बैठक में। अधिकारियों को निर्देश दिए।
डीएम विशाल भारद्वाज ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं डीपीआरओ को निर्देशित किया कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिदों के पास सफाई कर्मी लगाकर कुर्बानी के समय होने वाले कचरे और उसकी बदबू की समस्या को दूर करें तथा निष्प्रयोज्य पदार्थ को काली पन्नी में भरकर गड्ढ़ा खोदकर उसका निपटारा कराने की व्यवस्था करें। डीएम विशाल भारद्वाज ने कहा कि सड़क, बस अड्डे, रास्ते, चौराहे, रेलवे स्टेशन या अन्य किसी सार्वजनिक स्थानों व चौराहों पर नमाज नही होनी चाहिए। प्रतिबन्धित पशुओं की हत्या न की जाय, साथ ही जानवरों की हड्डियां सार्वजनिक स्थलों पर न फेंकी जाएं। सभी ईदगाह व मस्जिदों के रास्तों को सही कराया जाय एवं विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाय।
किसी भी नये स्थान पर कुर्बानी की शुरुआत न हो। उन्होंने सफाई, पेयजल एवं विद्युत की समस्या पर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। उन्होने संवेदनशील क्षेत्रों को A, B, C, कैटेगरी में बांटने का निर्देश दिया। विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि ।त्योहार के समय लम्बी बिजली कटौनी नही होनी चाहिए। उन्होंने कांवड़ यात्रा के तैयारियों की भी समीक्षा की।



No comments:

Post a Comment