जौनपुर।रिपोर्ट महेंद्र प्रताप सिंह:जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में आ रहे राहगीरों और वादकारियों की भीषण गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा है। इस स्थिति में लोग प्यास बुझाने के लिए इधर उधर भटकते नजर आ रहे थे।
उक्त परेशानी को देखते हुए जानेमाने समाजसेवी एंव युवा अधिवक्ता रजनीश शुक्ला एंव शैलेंद्र यादव,नंद बाबू सोनकर,अली खान,आनंद यादव व तमाम साथियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में बड़े पैमाने पर निशुल्क प्याऊ व मिष्ठान की व्यवस्था को संचालित किया जिसके चलते लोगों के चहरों पर खुशी तो मुख से दुवाएं सुनने को मिल रही है कलेक्ट्रेट क्रमचारियों व अन्य लोग उक्त कार्य की प्रशंसा करते नजर आए, सभी लोगों का कहना है मानवता और जनसहयोग मे यह सराहनीय कार्य किया गया है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment