आजमगढ :रिपोर्ट -नीरज:निजामाबाद: ग्राम शेषपुर ब्लॉक रानी की सराय आजमगढ़ जहां साफ-सफाई को लेकर बड़न पुर मौजा नट बस्ती में दिखा ग्रामीणों में आक्रोश नाली जाम होने के कारण निकासी में हो रही समस्या ऐसे में जहां सरकार द्वारा रोग संचारी अभियान चलाने की बात है। वहीं गांव में जमा नाली का पानी कचरा रोगों को निमंत्रण दे रहा। इस विषय में डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क ने प्रधान से वार्तालाप किया जिसमें प्रधान ने बताया कि ग्राम बढ़नपुर में आपसी विवाद के कारण कार्य में अवरोध हो रहा था। परंतु ग्राम वासियों को समझा-बुझाकर नाले के कार्य को प्रगति पर लाया गया है। वही कब्रिस्तान तक पहुंचने के मार्ग की समस्या को भी बहुत जल्द दूर किया जाएगा। वही ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का कार्य चल रहा है ।और जैसे ही नई लिस्ट प्राप्त होगा।बाकी लाभार्थियों को इस योजना का लाभ प्राप्त कराया जायेगा।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment