हमीरपुर रिपोर्ट फ़रीद ख़ान: पेट्रोल पंप पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले युवक ने पेट्रोल डलवाने के बाद भुगतान नहीं किया। जब पैसे मांगे गए तो वह मारपीट पर आमादा हो गया। वायरल वीडियो हमीरपुर मुख्यालय में एसपी ऑफिस के सामने स्थित बीपीआरएन पेट्रोल पंप का है। यहां बीती शाम अमरनाथ नाम का एक युवक पेट्रोल डलवाने आया था। उसने पेट्रोल डलवाया और जाने लगा। इस पर जब पेट्रोल पंपकर्मी ने पैसे मांगे तो उसने पैसे देने से मना किया और अपशब्दों का इस्तेमाल किया। जिस पर कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो मारपीट की नौबत आ गई। पेट्रोल पंप कर्मी रामबरन ने बताया की बाइक सवार शराब के नशे में था। पांच सौ का पेट्रोल डलवा लिया और पैसे मांगने पर अभद्रता करने लगा। इस दौरान अमरनाथ ने मेरा कॉलर पकड़ लिया और मारपीट पर आमादा हो गया। इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने बताया की दोनों पक्षों को कोतवाली लाया गया था, जहां पेट्रोलपंप कर्मी के पैसे दिलवा कर दोनों पक्षों में सुलह करा दी गई थी।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment