हमीरपुर एक विशेष बैठक भारत किसान यूनियन की माजिद कंपलेक्स उपरौस कार्यालय में संगठन विस्तार की आयोजित की गई। जिसमें फरीद खान ग्राम गुसियारी को सर्वसम्मति से यूनियन का जिला अध्यक्ष हमीरपुर मनोनीत किया गया, एवं मिथलेश कुशवाहा अरतरा व महेश कुमार सोनी मौदहा को जिला उपाध्यक्ष ,व संगठन मंत्री इंद्रजीत सिंह ग्राम बिहरका को मनोनीत किया गया, अथवा चंद्रिका यादव परछा ,ओवैस खान गुसियारी, अखिलेश यादव तिंदुही को जिला सचिव हमीरपुर भारत किसान यूनियन का मनोनीत किया गया श्री अरशद खान राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक के आवाहन पर बैठक की अध्यक्षता बुंदेलखंड अध्यक्ष मुबीन खान ने की व मनोनयन पत्र भी सभी पदाधिकारियों को सौपे जिसमें मुख्य अतिथि सत्तार शोले राष्ट्रीय महासचिव मदर टेरेसा फाउंडेशन रहे,उपस्थिति गुफरान खान राम गोपाल गुप्ता अबरार खान प्रधान रागौल, संतु प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे ।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment