यूनियन बैंक में लगी आग नही हुआ ज्यादा नुकसान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

यूनियन बैंक में लगी आग नही हुआ ज्यादा नुकसान

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ :रिपोर्ट नीरज पंडित:मोहम्मदपुर यूनियन बैंक की शाखा ब्लॉक मुहम्मदपुर  में शॉर्ट सर्किट से बृहस्पतिवार की सुबह  अचानक आग लग गई। आग लगने कि इस घटना में शाखा प्रबंधक का कंप्यूटर, फर्नीचर, इत्यादि सामान जलकर नष्ट हो गया। बाजार वासियों ने धुआं को निकलता देख तुरन्त 112 पर कॉल कर सूचित किया।
जानकारी के मुताबिक ब्लॉक मुहम्मदपुर ,जिला आजमगढ़ बाजार में  राजकुमार सेठ के मकान में स्थित यूनियन बैंक की शाखा है। जिसमें गुरुवार की सुबह लगभग 6:30 बजे बैंक के खिड़की की तरफ से धुआं निकलने लगा। जिसको देखकर बाजार के लोगो  द्वारा पुलिस विभाग के 112 नंबर पर और अग्निशमन विभाग को सूचित किए। इसके बाद लोगों ने बैंक के कर्मचारियों को सूचना दी। जानकारी पाकर बैंक के मैनेजर रवि चौधरी सहित बैंक के अन्य स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचे । और बैंक का ताला खोला और देखा तो शाखा प्रबंधक के टेबल पर रखा हुआ कंप्यूटर और फर्नीचर अन्य सामान  जल चुके थे। शाखा प्रबंधक से बातचीत में उन्होंने बताया कि अभी जो नुकसान सामने दिख रहा है वही है। बाकी छानबीन करने के पश्चात  ही कुछ बताया जा सकता है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment