प्रयागराज :रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ़ नगर पंचायत के अंतर्गत सरकार की तरफ से गरीबों को रहने के लिए डूडा कॉलोनी फ्री आवास बनाया गया है जहां पर बहुत सारे गरीब रह रहे हैं जिनके पीछे सरकार काफी पैसा खर्च कर रही है वहां पर साफ सफाई हॉस्पिटल वाटर टैंक पानी की सुविधा सभी चीज मुहैया कराई गई हैं परंतु शंकरगढ़ का नगर पंचायत का रवैया उन गरीबों के साथ सही नहीं दिख रहा है वहां पर रहने वाले गरीब रह तो रहे हैं परंतु आज उनका यह हाल है जहां सुनने को यह आता है कि इससे अच्छा तो हमारा झोपड़ी ही था जहां हम स्वयं से अपनी झोपड़ी बनाकर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे थे परंतु सरकारे हमारी बोट को लेने के लिए हम गरीबों को लालच देकर आवास के नाम पर सुविधा देने की बात करके आज गंदगी में ढकेल दिया कम से कम हमारा जब स्वयं का घर रहता था तो कम से कम हम उसकी साफ सफाई करते थे यहां तो सैकड़ों आवास होने के कारण कहां-कहां सफाई की जाए लेकिन जब सरकार साफ-सफाई की व्यवस्था आदि के लिए कर्मचारी रखे गए हैं तो फिर क्यों साफ सफाई नहीं हो पा रही हैं हमें सुकून भरी जिंदगी जीने की व्यवस्था करने के नाम पर सब झूठी कहानी बनकर रह गई है सब झूठा साबित हो रहा है। जहां बजबज आती नालियों के कारण आज़ डूडा कालोनी में बीमारी पनप रही है ।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment