मसूरियन माई मंदिर मे भक्तगण पानी और कीचड़ में घुस कर दर्शन करने पर मजबूर - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मसूरियन माई मंदिर मे भक्तगण पानी और कीचड़ में घुस कर दर्शन करने पर मजबूर

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:संगम नगरी के लालापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमिलिया तर हार का है जहां पर मसूरिया माई का मंदिर है और पूरे वर्ष यहां पर मेला लगता है यह एक सिद्ध पीठ हैं प्रयागराज की पावन धरती जहां पर विराजे मनकामेश्वर में भोलेनाथ लालापुर और पड़ोस में मसूरिया माई के प्रांगण में हजारों की संख्या में भक्त प्रतिदिन दर्शन के लिए आया करते हैं मसूरियन माई मंदिर के मालिक  जोकि मेले के एक-एक वस्तुओं को ठीका देकर के कमाई करते हैं लेकिन सुविधा पर ध्यान नहीं देते लगभग 50 लाख सालाना आय मसूरियन माई मंदिर से होती है लेकिन आज शुक्रवार के दिन लगभग हजारों की संख्या में भक्त आए और पूरे प्रांगण में कहीं भी बैठने की जगह नहीं ना खड़े होने की जगह लोगों को पानी में कीचड़ में घुसकर के माई के दर्शन करने पड़ रहे हैं इसके साथ ही साथ बगीचों में खेतों में जहां कहीं भी जगह पाए वहां पर डेरा लगाकर कि अपना किसी तरह से प्रसाद बनाए और  प्रसाद  ग्रहण  किये और  अगर मन्दिर के  1 वर्ष की आधी कमाई लगा दी जाए तो मेला मेला बन जाए कहीं भी कीचड़ न रह जाए लेकिन ना तो इस पर किसी का ध्यान जाता है ना ही कोई इसकी पैरवी करते हैं सिर्फ कमाई पर ध्यान देते हैं कि कितनी गाड़ी आए स्टैंड वाले अलग लेते हैं मुंडन वाले अलग लेते हैं नारियल चढ़ाने वाले अलग पैसा कमाते हैं पूजाई वाले अलग लेते हैं यानी कि सबको कमाई की लगी किसी को यह ध्यान नहीं जाता  जिनकी वजह से कमाई होती है वह कैसे  आते हैं और कैसे दर्शन करते हैं इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है आज भक्त लगभग 1 फीट की जड़ में घुसकर की मां  के दर्शन किए                                   
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment