जौनपुर:रिपोर्ट अरुण यादव: खुटहन थाने की पुलिस ने अवैध असलहे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त अजीत कुमार गौतम को असलहा व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
प्रभारी निरीक्षक खुटहन योगेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे उप निरिक्षक सर्वजीत यादव मय हमराही कर्म गण की सहायता से सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ फोटो अपलोड करने वाले व्यक्ति अजीत कुमार गौतम पुत्र दिनेश निवासी छंगापुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर को आज जय गुरूदेव मोड़ कोकना पिलकिछा से एक तमंचा नजायज व दो जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया तथा बरामद एक मोटरसाइकिल वाहन सख्या UP 62 CH 1603 HF Delux को धारा 207 MV ACT में सीज किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित न्यायालय भेजा गया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment