कौशांबी। फतेहपुर जनपद खागा थाना क्षेत्र के रोशनपुर टेकारी गांव निवासी होरी लाल पाल पुत्र जोधी लाल पाल ने अपनी बेटी सावित्री देवी का विवाह जून 2021 में ज्ञान बाबू पुत्र नाथूलाल पाल निवासी गांव सलेमपुर थाना कौशांबी जनपद कौशांबी के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ किया था बेटी का विवाह होने के बाद बड़ी हंसी खुशी के साथ बेटी ससुराल गई जहां ससुरालियों ने छोटी-छोटी गलतियों में दहेज के कारण प्रताड़ित करने लगे भुक्तभोगी की बेटी ने आपबीती परिजनों को बताई तो परिजनों ने प्रताड़ित करने का कारण जानना चाहा तो ससुरालियों ने कहा की कम दहेज व बाइक ना मिलने की कारण बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा है बेटी के पिता ने बाइक देने से इनकार कर दिया तो ससुरालियों ने बेटी को मारपीट कर घर से भगा दिया पड़ोसियों के यहां जाकर बेटी ने किसी तरह से अपनी जान बचाई मारपीट के आरोप से बचने के लिए लड़के के मामा मोहाली गांव निवासी गया प्रसाद पाल पुत्र जागेश्वर पाल और रिश्तेदार संतलाल पाल के यहां खोजबीन करने के लिए गए जिसमें गया प्रसाद की भूमिका अहम पाई जाती है तत्पश्चात लड़का माता-पिता व उपरोक्त रिश्तेदार चारों के द्वारा लड़की को अपने साथ ले जाकर रिश्तेदार संतलाल पाल के यहां पहुंचा दिया गया और उपरोक्त गया प्रसाद द्वारा या धमकी दी गई कि लड़की जिंदा रहे चाहे मर जाए लड़का पक्ष को कुछ नहीं होने दिया जाएगा मैं सब कुछ देख लूंगा यह बात बेटी ने अपने परिजनों से बताई तो परिजनों ने अपनी बेटी को लेकर कौशांबी थाने पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर कौशांबी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है
#DRS NEWS 24Live
No comments:
Post a Comment