जनसहभागिता अमृत सरोवर नाम देकर मनरेगा मज़दूरों की रोजी रोटी पर चलाया जा रहा योगी बुलडोजर - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जनसहभागिता अमृत सरोवर नाम देकर मनरेगा मज़दूरों की रोजी रोटी पर चलाया जा रहा योगी बुलडोजर

#DRS NEWS 24Live
 

  
   सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:जिले के ब्लाक कसमण्डा की ग्रामपंचायत हमीरपुर मे जिला विकास अधिकरी सीतापुुर प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी कसमण्डा हरिश्चन्द प्रजापति ने जनसहभागिता से जे सी बी मशीन के माध्यम से  खुदाई करवाए जाने वाले  अमृत सरोवर तालाब का  विधि विधान से  पूजन आर्चन करके  शिलान्यास किया गया।
  बताया कि आगामी समय में  बरसात नजदीक होने  के कारण अमृत सरोवर तालाब के खुदाई का कार्य अति शीघ्र पूर्ण कराना है इसी लिए जेसीबी मशीन के माध्यम  से अमृत सरोवर तालाब में खुदाई का कार्य प्रारम्भ कराया गया है।
सोचने वाली बात  यह है कि जब ग्राम पंचायतों में कच्ची मिट्टी का खोदान  बुलडोजर से कराया जाएगा तो मनरेगा मजदूर अपने परिवार के भरण पोषण रोजी रोटी कैसे चलाएंगे, यदि योगी  सरकार के  तानाशाह अफसरो का आलम यही रहा तो गांवों मे रहने वाले  मनरेगा मजदूर मजबूरन एक दिन गाव से पलायन करने  पर मजबूर हो जाएंगे।विडम्बना यह है कि  एक तरफ मनरेगा मज़दूरों की हक की  रोजी रोटी पर जनपद सीतापुर के ब्लाक कसमण्डा  की ग्राम पंचायत हमीरपुर में बुलडोजर चलवाया जा रहा है,वही दूसरी तरफ  हमीरपुर मे ही  बनी नन्दन कान्हा आस्थाई गौवंश आश्रय स्थल मे डी डी ओ व उनके पूरे स्टाफ  द्वारा  गायो को केले का भण्डारा खिलाया जा रहा है।
   इस मौके पर ए पी ओ मनरेगा चन्द्र प्रकाश,जेई आर इ एस शिवकुमार पटेल,ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश वर्मा,जितेन्द्र शुक्ल,अंशिका वर्मा, अभय प्रताप दीपक,सुशील यादव, प्रदीप चौधरी,रविकान्त शुक्ला,एडिओ सहकारिता आशुतोष धुर्वे,टी ए व्रिक्रम श्रीवास्तव, आनन्द मोहन अवस्थी, प्रधान प्रतिनिधि विद्याधर पाण्डेय, वीरबहादुर सिंह, मुकेश पाण्डेय, लाखन सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment