जौनपुर :रिपोर्ट दिलीप यादव:खुटहन बाजार से लेकर गाँव की गलियों तक जगह जगह जल जमाव होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड रहा है
बरसात का मौसम आतें ही पानी के निकासी की समस्या देखने को मिलती है कयी बार इसको लेकर हिंसक झड़पें हो जाती है वैसे तो बरसात के पहले जिम्मेदार विकास के तहत तरह के दावे करते हैं लेकिन पहले ही बारिश में ढोल की पोल खुल जाती है खुटहन बाजार में स्टेट बैंक बाईपास मार्ग पर भारी जलजमाव होने से बैंक आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है सड़क एक बडे़ गढ्ढे में तब्दील हो गया जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए है फिर तिघरा से लेकर मरहट तक सड़क पर जल से भरे छोटे गढ्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं वही बनुवाडीह गाँव में लोग जलजमाव की समस्या से परेशान है बनुवाडीह से महमद पुर मार्ग का हाल बहोत ही खस्ताहाल है टुटी जर्जर सड़क पर जगह जगह छोटे छोटे गढ्ढे बन गए हैं जिनमें बरसात का पानी जमा होने से आने जाने वाले लोगों का हाल बेहाल है उक्त सड़क पर लवायन गाँव के पासवान बस्ती में सड़क पर बने बडे़ गढ्ढे में जलजमाव के कारण पथिक व वहाँ के लोगों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है विकास खण्ड खुटहन के दावों की पोल पहले ही बारिश में खुल गई है जगह जगह गढ्ढों में भरा पानी विकास का मुह चिढा रहा है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment