प्रयागराज:रिपोर्ट अखिलेश यादव:संगम नगरी के पीपीजीसीएल कंपनी से निकलने वाले फ्लाई ऐश से क्षेत्र में हो रही समस्याओं को लेकर किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं और किसानों ने बारा तहसील में शुरू किया धरना प्रदर्शन
कंपनी से निकलने वाली राखड़ को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैंl जब मामला हाईलाइट होता है तो तहसील प्रशासन कुछ दिनों के लिए प्रतिबंध लगा देता है उसके बाद जैसे ही मामला शांत होता है पुनः कंपनी अपने जानलेवा राखड़ को टेण्डर देकर बस्तियों और क्षेत्र के अन्य जगहों पर डम्प करना शुरू करा देता है।
फिर से जनवा और कल्याणपुर में व्यापक मात्रा में फ्लाई ऐश का भंडारण किया जा रहा है जो भविष्य में कई घातक बीमारियों को दावत देगा किसान यूनियन भानु की ये अच्छी पहल है जो जनता के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
प्रशासन को तत्काल जहरीले और जनमानस के लिए मौत स्वरूप राखड़ के डंपीकरण पर रोक लगाकर मुकदमा दर्ज करना चाहिए
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
फिर से जनवा और कल्याणपुर में व्यापक मात्रा में फ्लाई ऐश का भंडारण किया जा रहा है जो भविष्य में कई घातक बीमारियों को दावत देगा किसान यूनियन भानु की ये अच्छी पहल है जो जनता के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
प्रशासन को तत्काल जहरीले और जनमानस के लिए मौत स्वरूप राखड़ के डंपीकरण पर रोक लगाकर मुकदमा दर्ज करना चाहिए
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment