हादसे में आई युवक को गहरी चोटें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से किया रिफर - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

हादसे में आई युवक को गहरी चोटें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से किया रिफर

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़ :रिपोर्ट अनिल यादव:फूलपुर पवई अहरौला ब्लाक से रहे युवक और एक वृत्त जोकि शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे ग्राम सभा कन्या बहादीनपुर में अचानक माहुल से निकलते हुए पवई रोड पर निजामपुर मोड़ पर ग्राम सहाराजा के समीप जैसे ही पहुंचे वैसे ही एक पिकअप आई और साइड मारते हुए चली गई जिससे युवक मनीष बुरी तरीके से घायल हो गया साथ में बैठे बुजुर्ग उम्र 75 वर्ष को गंभीर चोटें आई हैं जिन का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई पर लाया गया है जिनका नाम कोहावल राजभर बताया जा रहा था इनके सर में काफी गंभीर चोट आने से वृद्ध बोलने में वह बात करने मे असमर्थ दिखाई दे रहा था जैसा कि साथ में आए हुए इलाज करवाने के लिए कुछ लोगों ने बताया वहीं पर ड्राइविंग कर रहे मनीष राजभर की हालत गंभीर होते हुए पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने आजमगढ़ सदर के लिए रेफर कर दिया जिन का इलाज आजमगढ़ सदर जिला अस्पताल में चल रहा है यह दोनों सगे आजा और पोता थे जोकि ग्राम सभा अर्शा हटिया से चलकर ग्रामसभा कन्या बहाउद्दीनपुर के लिए शादी समारोह में जा रहे थे अचानक निजामपुर मोड पर यह सड़क हादसा काफी निंदनीय है सड़क पर चल रहे चार पहिया वाहन दोपहिया वाहन को चलने के लिए जगह ही नहीं छोड़ते हैं जहां पर इतनी चौड़ी सड़क होने के बावजूद ही बाइक वालों के ऊपर से ही गुजर ना पसंद करते हैं
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment