बकरीद और कावड़ यात्रा को लेकर पीस कमेटी की गई बैठक - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बकरीद और कावड़ यात्रा को लेकर पीस कमेटी की गई बैठक

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:यमुनापार घूरपुर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कर्मा में बकरीद और कावड़ यात्रा को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक की अधयक्षता कर रहे ए सी पी कौधियारा राजीव यादव ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से बकरीद के मौके पर खुले में कुर्बानियां प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानियां नहीं करने की अपील की वही मुस्लिम समुदाय के लोगों से  कुर्बानी की वीडियो सोशल मीडिया पर न डालने की अपील करते हुए कहां कि वीडियो अपलोड करने वाले पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी  दी और त्यौहार के मद्देनजर थाना क्षेत्र में जहां भी सूअर का बूचड़खाना हो उसे भी बंद रखने की अपील की गई । और कोई भी नई परंपरा नहीं होनी चाहिए अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस से जो भी सहयोग हो वह मिलता रहेगा। वही SHO घूरपुर दिनेश कुमार मौर्या ने कहा कि जब तक आप लोगो का बकरीद का  त्यौहार हो नहीं जाता हम बराबर फ्लैग मार्च करते रहेंगे और कुछ लोगों को सीमित ग्रुप बनाकर जोड़ लिया जायेगा। जिससे किसी भी प्रकार की  समस्या थाना क्षेत्र में होने पर ग्रुप के माध्यम से हम तक पहुंच आएगा।बैठक में उपस्थित गौहनिया सब स्टेशन के जेई पंकज मौर्या को बिजली सम्बंधित समस्याओं को दुरुस्त करने की अपील की गई। वही पानी की समस्या पर बात हुई तो करमा में पीने के लिए पानी की विशेष रुप से समस्या बताई गई। पानी सपलाई के लिए जल निगम द्वारा करमा में मोटर तो लगाईं गयी है लेकिन आये दिन मोटर जली ही रहतीं है। ऐसी स्थित में लोगों को पीने के लिए पानी के लिए दर दर भटकना पड़ता है।वही उपस्थित खलील अहमद दुल्लर ने बताया कि ईदगाह पर साफ सफाई ग्राम पंचायत के द्वारा कराया जाता है। और बकरीद की कुर्बानी तीन दिन तक की जाती है। लेकिन कुर्बानी अपने अपने घरों के अंदर ही करते है। और कुर्बानी के बाद इसकी खाल को कबरिस्तान में दफन कर देते है। वही केशव प्रसाद पांडेय ने कहा कि चालिस वषोॅ से हम लोग  ईद बकरीद मोहर्रम होली दिपावली दशहरा आदि हर त्योहार पर एक दुसरे के त्योहार को मिलजुल कर मनाते है। ऐसे में एक दूसरे के प्रति भाईचारा बना रहता है। बैठक समापन के बाद ए सी पी कौधियारा राजिव यादव SHO घूरपुर दिनेश कुमार मौर्या चौकी इंचार्ज करमा उमाशंकर पुलिस बल के साथ करमा सहित उभारी कटरा नईबाजर आदि गावों मे फ्लैगमार्च किया । बैठक में उपस्तिथ रहे अमरीश जायसवाल प्रधान प्रतिनिधि करमा अमर बहादुर सिंह पूर्व प्रधान करमा सुभाष चंद्र केसरी केशव प्रसाद पांडेय इकबाल सिंह पूर्व प्रधान चिल्ली रामबहादुर भारतिया पूर्व प्रधान हथिगनी नरेन्द्र जायसवाल कौशलेन्द्र कुमार प्रधान पवरी दिल बहार सिद्दीकी पिंटू यादव, खलील अहमद दुल्हर कमाल इकरार अहमद संजय पांडेय रमेश चन्द्र पटेल आदि लोग उपस्तिथ रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment