बहराइच:रिपोर्ट फिरदौस आलम:दरगाह शरीफ के ईदगाह में अदा की गई बकरीद की नमाज मांगी गई मुल्क के अमन व भाई चारे की दुआ देश भर में मनाया जा रहा है ईद उल अजहा का त्यौहार जिसकी रौनक बहराइच में भी देखने को मिला । सहर के दरगाह शरीफ ईदगाह में नमाज सुबह 9 बजे अदा की गई जिसमें काफी तादाद में लोग मौजूद रहें ।
दरगाह शाही इमाम अरसादुल कादरी ने नमाज पढ़ाई फिर हिंदुस्तान के अमनों अमान ब खुशहाली के लिए दुआ की । लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर सिकवा शिकायत भुलाते हुए । खुशी का इजहार किया और एक दूसरे को मुबारकबाद दी। बकरीद मुस्लिमों के लिए अहम होती है इसमें मुस्लिम अपने एक नबी की सुन्नत अदा करते हुए । बकरों आदि को कुर्बानी करवाते हैं।और गरीबों की मदद करते हैं।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment