ट्रेन से कटकर अधेड़ की दर्दनाक मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

ट्रेन से कटकर अधेड़ की दर्दनाक मौत

#DRS NEWS 24Live
अयोध्या पटरंगा थाना क्षेत्र के बुलबुल सुभाष नगर गांव के समीप रेलवे गेट से लगभग दो सौ मीटर पूरब ट्रेन से कटकर अधेड़ की दर्दनाक मौत सूचना पर पहंची पटरंगा पुलिस ने लाश को पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दिन  में लगभग दो बजे पटरंगा थाना क्षेत्र के अघावन नगर मजरे सिठौली निवासी राजेंद्र कुमार उम्र 45 वर्ष पुत्र गुट्टे जो वन मानुष जाति के बताए जा रहे हैं। पत्तल बना कर पालन पोषण करते थे रेलवे गेट पार कर जा रहे थे  अचानक पैर में ठोकर लगते ही रेलवे पटरी पर गिर गया मृतक के अधिक चोट लगने से उठ नहीं पाया तेजी गति से आ रही ट्रेन की  चपेट में आने से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी ग्रमीणों व ग्राम प्रधान पप्पू यादव ने बताया कि मृतक के छे बचें हैं। जिसमें चार लड़की दो लड़का हैं। सभी बच्चे नाबालिग बताए जा रहे हैं। मृतक के बच्चों को पालन पोषण करने का सहारा नहीं है। पटरंगा थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि शव  का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दीया गया है।

No comments:

Post a Comment