सुल्तानपुर :रिपोर्ट चंद्रजीत यादव:करौदी कला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुजहन का पूरा हिंदुआवाद में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापक मिथिलेश यादव के द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण की शुद्धता के लिए सौगंध खाई गई प्रधानाध्यापक ने बच्चों को पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए कहा पर्यावरण जलवायु स्वच्छता प्रदूषण तथा वृक्ष का सभी को मिलकर बनाता है और
ऐ सभी चीजें यानी पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन से सीधा संबंध रखता है और उसे प्रभावित करता है मानव और पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर होते हैं पर्यावरण जैसे जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना मानव शरीर और स्वास्थ्य पर सीधा असर डालता है मानव की अच्छी - बुरी आदतें जैसे वृक्षों को सहेजना जल वायु प्रदूषण रोकने, स्वच्छता रखना भी पर्यावरण को प्रभावित करती है मानव की बुरी आदतें जैसे पानी दूषित करना, बर्बाद करना, वृक्षों की अत्यधिक मात्रा में कटाई करना आदि पर्यावरण को बुरी तरह से प्रभावित करती है जिसका नतीजा बाद में मानव को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करके भुगतना ही पड़ता है इस कार्यक्रम में सहायक अध्यापक अमित यादव, अतुल, रंजीत शिक्षामित्र यशोदा देवी एवं विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment