अयोध्या।रिपोर्ट शुभम् यादव:रुदौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता की मां का आरोप है कि उसकी 19 वर्षीय बेटी को 22 अप्रैल को गांव के ही दो युवक कही बहला-फुसलाकर भगा ले गए।आसपास गांव व रिश्तेदारी में तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। तब किशोरी की मां ने कोतवाली रुदौली में प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही दो लोगों के खिलाफ बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोप है।पुलिस ने माँ की तहरीर पर गाँव के ही दो सगे भाइयों रमजान अली उर्फ कल्लू पुत्र अब्दुल अली व मो शमीम पुत्र अब्दुल अली के विरुद्ध किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में भा.दं.स. की धारा 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
इस सम्बन्ध मे रुदौली कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है पुलिस टीम गठित कर युवती की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment