चंचल ने कहा कि व्यापारी किसी जाति धर्म या मजहब का नहीं व्यापारी होता है - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

चंचल ने कहा कि व्यापारी किसी जाति धर्म या मजहब का नहीं व्यापारी होता है

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:देश के अंदर निवेशकों कि पहली पसंद उत्तर प्रदेश बन चुका है। इन्वेस्टर्स मीट के माध्यम से सरकार प्रदेश में उद्योग स्थापना के लिए प्रयास कर रही है यह बात कल सायंकाल जमानियां कस्बा के मिलन हाल में भाजपा द्वारा आयोजित व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि वाराणसी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने कही उन्होंने कहा कि आज व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है।उसको न अपने धन और सामान पर डाके कि चिंता है और नहीं जान और सम्मान कि चिंता है। वह आज पुरी तरह से स्वतंत्र है।
विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी किसी जाति धर्म या मजहब का नहीं होता। वह व्यापारी होता है  समाज का हर वर्ग उसका ग्राहक होता है ।आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानून और न्याय व्यवस्था के मजबूती से व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है और स्वतंत्रता से व्यापार कर रहा है।
जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार  के नेतृत्व में उतर प्रदेश में अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। व्यापारीयों को उत्तम वातावरण प्राप्त हुआ है  जहां कनेक्टिविटी मजबूत हुई है परिवहन व्यवस्था मे भारी सुधार  अपराध पर अंकुश  तथा बिजली की पर्याप्त व्यवस्था व्यापारियों के उद्योग धन्धों को फलीभूत कर रहे हैं।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता तथा राकेश राय ने मंचासीन अतिथियों को अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अवसर पर कृष्ण बिहारी राय  प्रो सोभनाथ यादव  बालकृष्ण त्रिवेदी  विनोद अग्रवाल  ओम प्रकाश गुप्ता  अविनाश जायसवाल  ओम प्रकाश राय प्रवीण सिंह  दयाशंकर पांडेय अनिल गुप्ता  विष्णु सिंह  तारकेश्वर वर्मा  राहुल वर्मा  प्रमोद वर्मा  दिनेश अकेला  संजीत सोनम शर्मा आदि लोग मौजूद थे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment