क्राइम रिपोर्टर की सरेआम गोली मारकर की गई हत्या क्रांतिकारी पत्रकार परिषद में आक्रोश - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

क्राइम रिपोर्टर की सरेआम गोली मारकर की गई हत्या क्रांतिकारी पत्रकार परिषद में आक्रोश

#DRS NEWS 24Live
क्राइम रिपोर्टर की सरेआम गोली मारकर की गई हत्या क्रांतिकारी पत्रकार परिषद में आक्रोश
  


प्रयागराज :रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ़ थाना क्षेत्र से सटे एमपी बाडर थाना चाकघाट चौखटा में 20. जून को दैनिक राष्ट्रसाक्षी अखबार के जिला प्रयागराज क्राइम रिपोर्टर पत्रकार राम प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दीं गई। बताया जाता है कि वह चौखटा में मंगलवार को बाज़ार गए हुए थे तो वहां प्रधान प्रतिनिधि आशीष सिंह उर्फ राजा गाली गलौज कर रहा था। सूत्रों से पता चला कि वह गाली रामप्रताप उर्फ आदित्य सिंह को ही दे रहा था तो रामप्रताप ने मना किया की गाली गलौज क्यों कर रहे हो। तो वह तिलमिलाते हुए रामप्रताप को देख आक्रोशित हो गया और गोली मार दी। बताया जाता है कि प्रधान प्रतिनिधि अपना वर्चस्व कायम करने के लिए हमेशा आए दिन इनको गाली गलौज करता रहता था आखिर जब प्रधान प्रतिनिधि जान का दुश्मन बना ही था तो जान ले ही ली।वही मार्केट में अफरा-तफरी मच गई घटना की सूचना मिलने पर चाकघाट पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं दूसरी तरफ चीखने चिल्लाने की शोरगुल होने लगी चुन्नू भैया को गोली लग गई अस्पताल ले जाओ ,वहां पर उनके सहयोगी लोग आनन-फानन में प्रयागराज के लिए निकल गए परंतु जैसे ही अस्पताल पहुंचे वहां पर डॉक्टर ने मृत बताया। जहां यह एक बार फिर देखा गया कि एक पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई।
यह सूचना जैसे ही हेड ऑफिस पहुंची पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गई जिससे क्रांतिकारी पत्रकार परिषद से जुड़े पत्रकारों में भीषण आक्रोश देखा जा रहा है
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment