कालेज प्रबंधक द्वारा छात्रों के साथ फ्रॉड करने पर हड़कंप मचा भविष्य भी चौपट - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

कालेज प्रबंधक द्वारा छात्रों के साथ फ्रॉड करने पर हड़कंप मचा भविष्य भी चौपट

#DRS NEWS 24Live
  


जौनपुर,जफराबाद स्थित विजय प्रताप इंस्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पचास से अधिक  छात्रों का भविष्य अधर मे लटक गया है ,विदित हो की बीटेक के छात्रों ने बिभिन्न ट्रेड व सेमेस्टर के लिए विजय प्रताप इंस्टीयूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में वर्ष 2022 में एडमिशन लिया था, छात्रों को बताया गया था की जे यस यूनिवर्सिटी में सभी छात्रों एडमिशन करवा दिया गया है फरवरी माह में एडमिट कार्ड आ जायेगा और परीक्षा करवा दी जाएगी, समय बीतने पर छात्रों ने कालेज जाकर जानकारी किया तो बताया गया की मार्च महीने में एडमिट कार्ड आ जायेगा इसी तरह कालेज प्रबंधक अजय प्रताप पाल द्वारा बार बार अगले महीने, इसी हप्ते का आश्वासन देते रहे,  जून माह भी बीतने को आ गया किन्तु आज तक परीक्षा नहीं हुई,नाराज छात्रों ने जे यस यूनिवर्सिटी से जानकारी किया तो पता चला की छात्रों का एडमिशन ही नहीं हुआ है, सभी छात्रों से बीस बीस हजार की फ़ीस वसूल की गयी है, छात्रों में इतने बड़े कालेज के प्रबंधक  द्वारा छात्रों के साथ  फ्रॉड करने पर हड़कंप मचा हुआ है साथ ही एक साल खराब होने से छात्रों का भविष्य भी चौपट हो गया, जानकारी लेने पर छात्रों का कहना है की प्रबंधक या तो परीक्षा कराये या हमलोगो की फ़ीस वापस करे नहीं तो हम लोग क़ानूनी कार्यवाही  के साथ ही आंदोलन करने  लिए बाध्य होंगे,

No comments:

Post a Comment