गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने आज सैदपुर विधानसभा के भाजपा शक्ति केन्द्र भैरोपुर उचौरी भाजपा के पुरैनिया पोखरा हनुमान मंदिर पर आयोजित योग शिविर में भाग लेकर योग प्रशिक्षक कन्हैया बिंद के निर्देशन मे योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि आज के भागम भाग तनाव ग्रस्त दिनचर्या के बीच अगर हमे स्वस्थ रहना है तो योग को रोज रोज करना होगा। योग क्रियाओं के माध्यम से हम बहुत से ऐसे रोग है जिनपर प्रभावकारी नियंत्रण पा सकते हैं तथा दवाओं के उपयोग और आर्थिक बोझ से बच सकते हैं। सपना सिंह ने कहा कि विश्व स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से योग को जो पहचान और सम्मान मिला है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इसे बहुत पहले ही विश्व पटल पर आना चाहिए था। चिकित्सा कि सरल आसान स्वप्रेरणा से होने वाली योग क्रिया बिल्कुल मुफ्त है जो शरीर मे बिना किसी प्रतिरोध आसानी से लाभ प्रदान करती है।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री संतोष चौहान मंडल अध्यक्ष श्याम कुमार मौर्या मंडल मंत्री राधा विनोद तिवारी जोगिंदर चौहान हरीश चंद सोनकर अरविंद मौर्या छन्नूलाल मौर्या सहित लगभग 500 लोग उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री संतोष चौहान मंडल अध्यक्ष श्याम कुमार मौर्या मंडल मंत्री राधा विनोद तिवारी जोगिंदर चौहान हरीश चंद सोनकर अरविंद मौर्या छन्नूलाल मौर्या सहित लगभग 500 लोग उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment