हमीरपुर:रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:यमुना नदी के किनारे आज एक शव मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश में लगी हुई है। शव मिलने का यह मामला सदर कोतवाली इलाके में नेशनल हाइवे-34 पर बने यमुना पुल के पास का है। यहां आज दोपहर कुछ मछुवारों की नजर नदी के किनारे पड़े एक युवक के शव पड़ी तो यहां सनसनी फेल गई।तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिसने मौके पर पहुंच कर शव को नदी से निकाल लिया है। शव की शिनाख्त करने की कोशिश की है। लेकिन जब शिनाख्त नहीं हो सकी तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सदर कोतवाली पुलिस ने बताया की नदी के किनारे मिले युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment