भू-माफिया एक ज़मीन को धोखाधड़ी से दो बार बेचकर फर्जीवाडा कर रहे - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

भू-माफिया एक ज़मीन को धोखाधड़ी से दो बार बेचकर फर्जीवाडा कर रहे

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज शंकरगढ़ बारा तहसील में बिचे हुए प्लाट की दोबारा रजिस्ट्री हो जाती है क्योंकि पूरा बारा तहसील भू माफियाओं के कब्जे में है। भू-माफियाओं के साथ राजस्व विभाग के अधिकारिओं से लेकर लेखपालों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर बेखौफ़ चल रहा है अवैध तरीको से प्लाटिंग का कारोबार। मिली जानकारी के अनुसार मौजा जोरवट की आ. स. 141 में रकवा 1.6440 हेo में से पीड़ित महिला ने 25 जुलाई 2022 को अमृतेस कुमार केसरवानी से 60 बाई 45 का प्लाट खरीदी थी। *भू-माफियाओं ज्ञान चन्द्र साहू, अमृतेस केसरवनी और उनके साथिओं* द्वारा पीड़ित महिला की पहले से रजिस्ट्री ज़मीन को अब उसी ज़मीन में से 20 बाई 45 का प्लाट दूसरी रजिस्ट्री सुजीत सिंह की पत्नी के नाम कर दिया गया और राजस्व विभाग ने एक प्लाट को दो बार नामांतरण भी कर दिया। पीड़ित महिला ने इस मामले की गंभीरता से जाँच करने तथा फर्जी तरीके से रजिस्ट्री, बैनामा को निरस्त करने की मांग की है और दोषियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। *फ्री होल्ड प्लाट कारोबारी की दबंगई, पीड़ित महिला और उनके परिवार वालो को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।


No comments:

Post a Comment