जौनपुर तहसील बदलापुर विकासखंड महराजगंज के गद्दोपुर ग्राम सभा निवासी अभिषेक पांडे पुत्र संजय पांडे ने नीट की परीक्षा में 720 / 624 अंक प्राप्त कर 1 0161 रैंक हासिल किया। अभिषेक की प्रारंभिक शिक्षा 9 से 12 तक कोटा में हुई। दूसरे प्रयास में उन्होंने नीट कि परीक्षा पास किया । कोटा में रह करके उन्होंने नीट की तैयारी किया । अभिषेक की इस सफलता से गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है। बधाई देने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है । बधाई देने वालों में सतीश पांडे पूर्व प्रधान, चिंटू पांडे ,बबलू पांडे ,हरिश चंद पांडे ,आदि लोगों ने दीया।उन्होंने अपने सफलता का श्रेय दादा विजय प्रकाश पांडे और माता-पिता को दिए दे रहे है। उन्हीं के मार्गदर्शन में यह सफलता मुझे प्राप्त हुआ है।
#DRS NEWS 24Live
No comments:
Post a Comment