जौनपुर डोभी बजरंगनगर के पत्रकार आनंद कुमार के दादा रामकिशुन राम का देर रात निधन हो गया । वे 85 वर्ष के थे। उन्हें उम्र जनित बीमारियों के कारण चंदवक आयुष्मान हॉस्पिटल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । पत्रकार आनंद की परवरिश उनके दादा ने ही की थी ।
पत्रकार के दादा के निधन की खबर सुनकर केराकत के पत्रकार दीपनारायण सिंह, तहसील अध्यक्ष संजय शुक्ल, महा मंत्री राजेश यादव, उपाध्यक्ष पंकज कुमार राय सहित अन्य साथी पत्रकारों सुरेश यादव, जय प्रकाश पाण्डेय, राम जनम पटेल, त्रिलोकी राम गुप्ता, गोविन्द कुमार विनीत आदि अनेक लोगो ने घर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।
रिपोर्ट गोविंद कुमार के साथ आनन्द कुमार
पत्रकार के दादा के निधन की खबर सुनकर केराकत के पत्रकार दीपनारायण सिंह, तहसील अध्यक्ष संजय शुक्ल, महा मंत्री राजेश यादव, उपाध्यक्ष पंकज कुमार राय सहित अन्य साथी पत्रकारों सुरेश यादव, जय प्रकाश पाण्डेय, राम जनम पटेल, त्रिलोकी राम गुप्ता, गोविन्द कुमार विनीत आदि अनेक लोगो ने घर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।
रिपोर्ट गोविंद कुमार के साथ आनन्द कुमार
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment