अयोध्या :रिपोर्ट शुभम् यादव:रुदौली विधानसभा क्षेत्र के बाबा बाजार विधुत उपकेंद्र पर कार्यरत बिजली कर्मचारी समर यादव द्वारा बिजली उपभोगता आनंद कुमार पुत्र राम राज यादव निवासी धना का पुरवा मजरे कुड़रा से बिजली बकाया के नाम पर घूस माँगने का आडिओ सोशल मिडिया पर वायरल हो गया जिससे बिजली विभाग बाबा बाजार उपकेंद्र पर कर्मचारिओं मे हड़कंप मच गया!
विद्युत विभाग के संविदा कर्मी समर यादव द्वारा घूस मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल हुआ जिसमे विधुत कर्मी बिजली बकाया ज़ीरो करवा देने के नाम पर बिजली उपभोगता से रिश्वत की मांग कर रहा है। वायरल ऑडियो का मुख्य अंश बिजली कर्मचारी समर यादव फोन कर उपभोगता आनंद कुमार से बोल रहे है की आप का जो भी बकाया है लगभग 32000 हजार रुपये ये सब जीरो करवा देंगे मात्र 12000 हजार मे आप पैसा लेकर आये तुम्हारा बकाया का कागज रोके हुए है तो उपभोगता ने कहा बैंक से पैसा निकाल कर आते है पर किसी वजह से उपभोगता पैसे का इंतिज़ाम नहीं कर पाया तो बिजली कर्मचारी समर यादव ने पुनः उपभोगता को फोन कर कहा आये किउ नहीं तो आनंद कुमार (उपभोगता ) ने कहा साहब पैसे का इंतिज़ाम नहीं हो पाया है तो बिजली कर्मचारी समर यादव ने कहा हम तुम्हारा रिकॉर्ड आगे भेजे दे रहे है अब तुम जानो तुम्हारा काम जितना बन कर आएगा उतना पूरा बकाया भरना पड़ेगा इतना कह कर फोन काट दिया.
No comments:
Post a Comment