हिसार के कृष्णा नगर में रविवार को ट्रिपल मर्डर हो गया। व्यक्ति ने घर में आपसी कहासुनी के कारण अपने दो सालों और पत्नी को लाइसेंसी रिवॉल्वर से माथे व छाती पर गोलियां मारीं। मृतकों की पहचान गांव धनाना निवासी मनजीत सिंह, मुकेश कुमार और सुमन के रूप में हुई है। आरोपी की पहचान राकेश पंडित के रूप में हुई। वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है।
हादसे के बाद दो स्कूटियों पर बच्चों को लेकर भागा
पत्नी और दोनों सालों की हत्या करने के बाद आरोपी राकेश पड़ोसियों की दो स्कूटियों पर भाग गया। एक स्कूटी उसके दोनों बच्चे चलाकर लेकर गए। जबकि दूसरी स्कूटी राकेश खुद लेकर गया। राकेश की बेटी का कोई अता पता नहीं है। राकेश के पास अपना खुद का कोई व्हीकल नहीं था। एमसी का चुनाव लड़ने के बाद उसने अपना बुलेट भी बेच दिया था और वह कहीं पर भी पैदल ही जाता। या फिर पड़ोसियों का व्हीकल प्रयोग करता था। परिवार में उसका पिता और मां है।
पड़ोसी ने छुड़वाने का किया प्रयास
राकेश की जब अपनी पत्नी और दोनों सालों के साथ हो रहा था विवाद पुलिस छानबीन में जुटी
हादसे के बाद दो स्कूटियों पर बच्चों को लेकर भागा
पत्नी और दोनों सालों की हत्या करने के बाद आरोपी राकेश पड़ोसियों की दो स्कूटियों पर भाग गया। एक स्कूटी उसके दोनों बच्चे चलाकर लेकर गए। जबकि दूसरी स्कूटी राकेश खुद लेकर गया। राकेश की बेटी का कोई अता पता नहीं है। राकेश के पास अपना खुद का कोई व्हीकल नहीं था। एमसी का चुनाव लड़ने के बाद उसने अपना बुलेट भी बेच दिया था और वह कहीं पर भी पैदल ही जाता। या फिर पड़ोसियों का व्हीकल प्रयोग करता था। परिवार में उसका पिता और मां है।
पड़ोसी ने छुड़वाने का किया प्रयास
राकेश की जब अपनी पत्नी और दोनों सालों के साथ हो रहा था विवाद पुलिस छानबीन में जुटी
No comments:
Post a Comment