कौशांबी। भारत सरकार डिजिटल की ओर बड़ी तेजी से बढ़ रही है वही जालसाज भी बड़ी तेजी से अपना काम कर रहे हैं ताजा मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र के दीवर गांव निवासी देवेश कुमार पुत्र संगम लाल के मोबाइल में एक अज्ञात महिला ने वीडियो कॉल की महिला ने वीडियो कॉल करते समय युवक की स्क्रीनशॉट ले ली और महिला युवक से ब्लैकमेल करने लगी कहां की जब तक मुझे पैसा नहीं दोगे तब तक मैं तुम्हें फेसबुक, युटुब, इंस्टाग्राम में ब्लैकमेल करूंगी औऊ तुम्हें जेल भेज दूंगी युवक महिला की बात सुनकर डर और सहम गया और उसने हामी भर ली महिला ने तुरंत युवक के व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा और कहा कि इसे टच करो युवक ने जैसे ही अपने व्हाट्सएप पर मैसेज को टच किया तो युवक के खाते से ₹60500 कट गए युवक लोक लाज के कारण किसी से बता नहीं सका युवक ने शनिवार के दिन पुलिस अधीक्षक कौशांबी को आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर साइबर सेल ने आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
#DRS NEWS 24Live
No comments:
Post a Comment