हमीरपुर :रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ट्रक ड्राइवर को लात घूसों और बेल्ट से पीटा जा रहा है। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग तमाशबीन बन कर ड्राइवर को पिटता हुआ देख रहे हैं। कोई उसे बचाने की कोशिश नहीं कर रहा है। जबकि स्टेयरिंग पर बैठा ट्रक चालक गिड़गिड़ाता हुआ नजर आ रहा है।वायरल वीडियो की पड़ताल में पता चला कि यह सुमेरपुर थाना क्षेत्र में गल्ला मंडी के पास का है। यहां बीते दिन एक स्कूटी सवार को ट्रक से टक्कर लग गई थी। तब स्कूटी सवारों ने ट्रक को रुकवा कर ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई की थी और फरार हो गए थे। मंडी के पास मौजूद स्थानीय लोग यह नहीं बता सके कि स्कूटी सवार कौन लोग थे या जिस ट्रक चालाक की पिटाई की गई वह कहां का रहने वाला है।इस मामले में सुमेरपुर थाना पुलिस से बात की गई तो पुलिस ने बताया कि फिलहाल अभी तक किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर गई थी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इस मामले में पुलिस सोशल मीडिया सेल ने भी जांच कर आवश्यक कार्रवाई किये जाने की बात कही है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment